IND vs AFG Super 8: भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर मौसम अपडेट...
IND vs AFG Super 8: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबलों में गुरुवार यानी आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में अफगानिस्तान (IND vs AFG Super 8) ने कीवी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आज के मैच में सावधान रहना होगा। अफगानिस्तान की टीम में फ़ज़लहक फारुकी, राशिद खान और नूर अहमद जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ शामिल है। दूसरी तरफ इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई होगी। चलिए जानें प्लेइंग 11 से लेकर मौसम अपडेट...
तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया:
बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से पूरी तरह परिचित है। ऐसे में टीम इंडिया आज होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर खेल रहे रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल तो पहले से ही टीम का हिस्सा है। लेकिन अब वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल कर सकती है।
अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी काफी मजबूत:
टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान सुपर-8 में पहली चुनौती रहेगी। सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 जून यानी आज खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने ग्रुप मैचों में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
कैसा रहेगा आज का मौसम..
टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ होना था। जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले को लेकर भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस आज होने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम की अपडेट देख रहे हैं। बारबाडोस में आज आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे। जबकि बारिश की संभावना केवल 3 फीसदी बताई जा रही है। भारत और अफगानिस्तान के मैच के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI Highlights: इस मैच को शायद ही कभी भूला नहीं पाएंगे रोमारियो शेफर्ड...