BGT 2025: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

BGT 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2025) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 10 साल बाद इस ट्रॉफी...
bgt 2025  भारत की हार के तीन बड़े कारण  ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

BGT 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2025) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 10 साल बाद इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। चलिए जानते हैं इस ट्रॉफी में पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया कैसे सीरीज अपने नाम करने से वंचित रह गई।

लगातार खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन:

टीम इंडिया की सबसे प्रमुख ताकत बल्लेबाज़ी रही हैं। लेकिन इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक-दो बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन किया। जिससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को हावी होने का मौका मिल गया।

रोहित की कप्‍तानी पर लगा सवालियां निशान:

इस ट्रॉफी में भारत को हार मिली। इसके पीछे क्रिकेट के जानकार रोहित शर्मा की ख़राब कप्तानी को भी प्रमुख कारण मान रहे हैं। क्योंकि पहले मैच में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में आगाज किया था। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तो टीम का सारा खेल ही बिगड़ गया। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर सवालियां निशान लग गया है।

जसप्रीत बुमराह पर रहे निर्भर:

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बुमराह ने काफी परेशान किया। वो इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे। लेकिन टीम इंडिया सिर्फ एक गेंदबाज़ पर निर्भर रही। बाकी गेंदबाज़ों ने बुमराह का अच्छी तरह सहयोग नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.