IND vs AUS: भारत से टला फॉलोऑन का खतरा, आकाशदीप-बुमराह ने बचाई लाज

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस टेस्ट मैच (IND vs AUS) में लगातार बारिश की खलल देखने को मिल रही है। टेस्ट मैच के चौथे...
ind vs aus  भारत से टला फॉलोऑन का खतरा  आकाशदीप बुमराह ने बचाई लाज

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस टेस्ट मैच (IND vs AUS) में लगातार बारिश की खलल देखने को मिल रही है। टेस्ट मैच के चौथे दिन भी काफी देर का का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। लेकिन इस बीच मैच शुरू हुआ तो टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा बन गया था। लेकिन आकाशदीप-बुमराह ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए नाबाद 33 रनों की साझेदारी करते हुए इस खतरे को टाल दिया।

भारत से टला फॉलोऑन का खतरा:

बता दें भारतीय टीम की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने संघर्ष करते हुए 77 रनों की पारी खेली। लेकिन उनका भी विकेट टीम इंडिया का 213 रनों के स्कोर पर गिर गया। उस समय भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 32 रनों की दरकरार थी। एक समय लगा टीम इंडिया इस मैच में फॉलोऑन नहीं बचा पाएगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आकाशदीप के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया।

रविंद्र जडेजा की कमाल की पारी:

इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया। कोहली-रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे। लेकिन केएल राहुल ने जरूर 84 रनों की पारी खेली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के सामने सिर्फ एक 84 रनों की पारी से कुछ होने वाला नहीं था। ऐसे में भारत के लिए रविंद्र जडेजा एक बार फिर संकटमोचक बने। उन्होंने इस मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.