सिडनी टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के कारण बाहर
IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। फिलहाल इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त बनी हुई है। इसके साथ ही टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Test) मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप चोटिल होने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
भारत को लगा झटका:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के युवा गेंदबाज़ आकाशदीप ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन अब वो सिडनी टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान उनको कमर में दर्द की समस्या से जूझना पड़ा था। ऐसे में अब उनको सिडनी टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसकी जानकारी फैंस को दी।
दो मैचों में 5 विकेट झटके:
बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में युवा गेंदबाज़ आकाशदीप को दो मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। जबकि उनकी गेंदों पर कई कैच छोड़ने के कारण उनके विकेट का ग्राफ थोड़ा कम नज़र आ रहा है। अब उनकी चोट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है।
हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगी जगह:
बता दें पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए। वरना टीम इंडिया के हाथ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिसल जाएगी। सिडनी टेस्ट मैच के लिए चोटिल आकाशदीप की जगह टीम में हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा जगह मिल सकती है। इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। क्योंकि इस मैदान पर तीसरे दिन के बाद स्पिनर्स के लिए काफी मदद रहती है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुई अजीबोगरीब घटना, एक गेंद पर दो बार आउट हुआ बल्लेबाज...