IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश की खलल, ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन...
ind vs aus  ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश की खलल  ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश की खलल लगातार बनी हुई है। पहले दिन जहां सिर्फ 13 ओवर का ही खेल हुआ, वहीं तीसरे दिन सिर्फ एक सेशन का खेल मुश्किल से हो पाया। ऐसे में यह टेस्ट मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।

चौथे दिन भी बारिश की खलल:

बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान पहले ही बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले चार दिन बारिश की खलल होने की उम्मीद की गई थी। हालांकि दूसरे दिन के खेल में बारिश के कारण मैच में कोई व्यवधान नहीं पड़ा। लेकिन तीसरे दिन फिर से बारिश के कारण कई बार मैच को बीच में रोकना पड़ा। आखिर में एक बार फिर तीसरे सेशन में मैच शुरू तो हुआ लेकिन कुछ देर बाद ख़राब रौशनी के चलते मैच को रोकना पड़ा।

ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला:

ब्रिस्बेन में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। भले ही टीम इंडिया की स्थिति इस मैच में ठीक नहीं लग रही, लेकिन बारिश की खलल टेस्ट के चौथे दिन भी देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में इस टेस्ट मैच में अब ज्यादा चांस ड्रॉ के ही नज़र आ रहे हैं।

पहले दिन सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ खेल:

बता दें ब्रिस्बेन में मैच की शुरुआत से पहले ही बादल छाए हुए थे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ पहले 13 ओवर के खेल में कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद दूसरे दिन किसी भी तरह मैच में खलल नहीं पड़ी। लेकिन अब तीसरे दिन फिर से बारिश ने मैच का मज़ा ख़राब कर दिया।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.