ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, स्पिनर्स करेंगे मैच का फैसला..?

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर...
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला  स्पिनर्स करेंगे मैच का फैसला

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय (IND vs AUS) कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह वनडे में लगातार 14वां टॉस गंवाया है। भारत ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

चार स्पिनरों के साथ खेल रही दोनों टीमें

इस मैच में दुबई की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चार स्पिनर शामिल किए हैं। जहां टीम इंडिया ने पहले ही अपनी टीम में चार स्पिनर शामिल कर रखे थे। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने भी ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है।

दुबई की पिच पर स्पिनर्स दिखाएंगे कमाल

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ। टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है। भारतीय स्पिन चौकड़ी वरुण, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलियाः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.