मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अभ्यास मैच में चमके टीम इंडिया के गेंदबाज़, ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन को 240 रनों पर किया ढेर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट मैच से पहले खेले जा रहे अभ्यास मैच (IND vs AUS)...
03:36 PM Dec 01, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट मैच से पहले खेले जा रहे अभ्यास मैच (IND vs AUS) में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का फिर दबदबा देखने को मिला है। बता दें रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन से हो रहा है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

फिर चमके टीम इंडिया के गेंदबाज़:

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल करने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की शानदार फॉर्म जारी है। एडिलेड में होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया एक अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम को सिर्फ 240 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए इस अभ्यास मैच में हर्षित राणा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। वहीं आकाशदीप को भी दो सफलता मिली।

सैम कोंस्टास का शानदार शतक:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया के गेंदबाज़ दूसरे टेस्ट मैच में भी बड़ा खतरा बनते दिखाई दे रहे हैं। इस बात का अंदेशा अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। हालांकि टीम के गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के सैम कोंस्टास ने डटकर बल्लेबाज़ी की। सैम कोंस्टास ने इस अभ्यास मैच में दमदार शतक जड़ा। अपनी पारी में कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्कों की सहायता से 107 रनों की पारी महत्वपूर्ण खेली।

रोहित शर्मा ने दिया झटका:

इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की। हालांकि वो इस मैच की पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 49 रनों की पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल और नीतीश रेडी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

Tags :
day night testharshit rana bowlingharshit rana performanceIND vs AUSIndia vs Australia pm xipink ball test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article