मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज़ हुआ चोटिल

Josh Inglis Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस सीरीज के लिए टीम में शामिल...
मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर  ये धाकड़ बल्लेबाज़ हुआ चोटिल

Josh Inglis Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंग्लिश (Josh Inglis Injury) चोट के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें बतौर बल्लेबाज़ स्क्वाड में शामिल किया गया था।

सिडनी टेस्ट मैच से बाहर जोश इंग्लिश:

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले जोश इंग्लिश चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अब वो सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें मेलबर्न टेस्ट मैच में बतौर सबस्टिट्यूट फील्डर मैदान पर उतारा था। इसके बाद फील्डिंग करते समय उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया।

बिग बैश लीग के मैचों में नहीं खेलेंगे:

बता दें जोश इंग्लिश को टी-20 का खतरनाक बल्लेबाज़ माना जाता हैं। वो बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते हैं। फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते वो बीच में बिग बैश लीग को छोड़ आए थे। अब उनकी टीम के लिए परेशानी बढ़ गई हैं। क्योंकि बिग बैश लीग में अब वो कई मैचों में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.