IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल
IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया (IND vs AUS Perth Test) को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वरना टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी जीतना मुश्किल हो जाएगा। पर्थ टेस्ट में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है। इससे पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। अब उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।
भारत को लगा बड़ा झटका:
बता दें पिछले काफी समय से शुभमन गिल टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार है। हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। जहां अभ्यास के दौरान शुभमन गिल को चोट लग गई है। शुभमन गिल की चोट पर बाद अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका..?
बता दें अगर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में गिल जगह नहीं बना पाते हैं तो ऐसे में भारत के लिए खेलने का अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू सीजन काफी शानदार रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उनका बल्ला ज्यादा रन नहीं बना पाया। पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं हुए तो अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वो गिल के स्थान पर यानी 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती