ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर बड़ा संकट, ये दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल...

Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। खासकर सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारी...
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर बड़ा संकट  ये दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल

Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। खासकर सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके चलते भारतीय टीम (Brisbane Test) को एडिलेड टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया की परेशानी कम नहीं हो रही है। ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

टीम इंडिया पर बड़ा संकट:

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना गेंदबाज़ों के दम पर मैच अपने नाम कर लिया था। लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में ऐसा नहीं हुआ। अब ब्रिस्बेन में इस सीरीज का सबसे निर्णायक मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने खिलाड़ियों की चोट ने परेशानी बढ़ा दी है। इस मैच में दो खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही है।

ये दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल...

एडिलेड टेस्ट के दौरान टीम के स्टार पेसर और पहले मैच की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। वो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान थोड़ी परेशानी में नज़र आए। अब खबर मिल रही है कि बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभी अभ्यास शुरू नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह वर्कलोड के चक्कर में अभ्यास में गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं।

सिराज को भी लगी चोट..?

बता दें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज को भी चोट लगने की बात सामने आ रही है। सिराज को फील्डिंग करते समय बॉउंड्री पर चोट लगी थी। उसके बाद सिराज को हल्का दर्द भी महसूस हो रहा था। अब देखना होगा कि ये दोनों स्टार गेंदबाज़ ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले अपनी लय में लौट पाते हैं या नहीं..?

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.