IND vs AUS: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच (IND vs AUS) में दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा...
ind vs aus  गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर  सिर्फ एक शतक दूर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच (IND vs AUS) में दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आमने-सामने होगी। गाबा में होने वाले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की नज़र जीत के साथ सीरीज में बढ़त पर रहेगी। इस मुकाबले में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से रहेगी। कोहली इस मैच में सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

कोहली के निशाने पर सचिन का बड़ा रिकॉर्ड:

बता दें सचिन तेंदुलकर के कई बड़े रिकार्ड्स को विराट कोहली अपने नाम कर चुके हैं। अब सचिन के ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाए गए एक खास रिकॉर्ड को कोहली अपने नाम कर सकते हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन 11 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े हैं। लेकिन इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों ने 9-9 शतक लगाए हैं।

कोहली सिर्फ एक शतक दूर:

बता दे विराट कोहली एक शतक लगाने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इसके लिए कोहली को सिर्फ एक शतक की दरकरार हैं। सचिन और कोहली के नाम BGT में 9-9 शतक दर्ज हैं। ऐसे में अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि ब्रिस्बेन की तेज़ पिच पर कोहली शतक लगा पाते हैं या नहीं..?

गाबा में तेज़ गेंदबाज़ों को मिलती है मदद:

ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया की टीम का सबसे पसंदीदा मैदान माना जाता है। यहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत अन्य मैदानों की तुलना में काफी ज्यादा रहता है। अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले गाबा की पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने दावा किया है कि यहां गेंदबाज़ों के लिए तेज़ गति के साथ भरपूर उछाल रहेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.