IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट, जानिए कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला...
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों टीमों के बीच तीन मैच (IND vs AUS) खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच अपने नाम किया है। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच का समय पिछले मैचों के मुकाबले काफी चेंज रहेगा।
जानिए कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला...:
बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान मैच का समय पांच बजकर पचास मिनट था। लेकिन मेलबर्न में मैच शुरू होने के समय में काफी बदलाव हो गया है। इस मैदान पर होने वाले सीरीज के चौथे मैच के शुरू होने का समय सुबह 5 बजे का होगा। जबकि टॉस का समय मैच की शुरुआत से आधे घंटे पहले का होगा। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।
कहां देख पाएंगे Live मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा। भारत में इस मैच का आनंद आप टीवी और ऑनलाइन दोनों तरीके से उठा सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव उपलब्ध होगा।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए दोनों टीमें-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा,
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी