IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा धमाका करेगा ये बल्लेबाज़, एक ही सेशन में बदल देता है मैच का पासा
IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। फिलहाल इस टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होना बाकी है। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा के आलावा एक बल्लेबाज़ पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की। वीरेंदर सहवाग की तरह जायसवाल भी टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं।
टेस्ट को बना देते हैं टी-20:
आईपीएल की खोज यशस्वी जायसवाल इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाते हैं। कुछ ही समय में जायसवाल ने अपनी एक ख़ास पहचान बना ली। उनकी बल्लेबाज़ी शैली सहवाग से काफी मिलती है। जायसवाल भी टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी-20 के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। वो एक ही सेशन में मैच पासा पलटने में माहिर माने जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े 'गेम चेंजर' बन सकते हैं। रोहित शर्मा के साथ जायसवाल ही पारी की शुरुआत करने उतरेंगे।
अब तक जड़ चुके हैं दो दोहरे शतक:
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ अब तक नो टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन इतने कम टेस्ट मैचों में उन्होंने अपनी एक ख़ास पहचान बना ली। अपने छोटे से टेस्ट करियर में जायसवाल ने करीब 69 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक सहित 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। साल की शुरुआत में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा धमाका करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए थे।
ऐसी हो सकती हैं भारत की टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट