भारत और बांग्लादेश का तीसरा टी-20 मैच कल, जानिए मैच से जुड़ी पूरी जानकारी...
IND vs BAN 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर यानी कल तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले दो टी-20 मैचों (IND vs BAN 3rd T20) में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। अब तीसरे मैच में टीम इंडिया सीरीज में बांग्लादेश का पूरी तरह सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में एक बार फिर भारतीय युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों के बारे में...
क्या कहती है पिच रिपोर्ट:
दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान टीम इंडिया के लिए काफी लकी रहा है। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इस पिच पर एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी में औसत स्कोर 140 रन है।
जानें हेड-टू-हेड आंकड़ों के बारे में:
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के लिए काफी लकी रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों में ही भारत को जीत मिली है। जबकि बांग्लादेश की टीम ने यहां कभी कोई मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर कुल 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है और पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को दो बार जीत हासिल हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा.
बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया