पहले टी-20 में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदा
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया (IND vs ENG 1st T20) के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सूर्यकुमार की कप्तानी में सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का काबिले तारीफ़ प्रदर्शन रहा। उन्होंने इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप को सिर्फ 132 रनों पर ही रोक दिया।
अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बारिश:
कोलकाता में टीम इंडिया के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य था। पहले विकेट के लिए ओपनिंग जोड़ी ने 4 ओवर में 40 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए छक्कों की बारिश कर दी। इस पारी में उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
अर्शदीप ने किया गेंदबाज़ी में बड़ा कमाल:
इस मैच में टीम इंडिया गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 132 रनों पर ही रोक दिया था। भारत के लिए अर्शदीप ने इस मैच में शुरूआती दो विकेट लेकर इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने कोलकाता टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था।
टीम इंडिया ने बनाई 1-0 से बढ़त:
कोलकाता में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड को हार से बड़ा झटका लगा हैं। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव