भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी-20 मुकाबला, जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम, टीम और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का बुधवार से आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG T20 Series) कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में...
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी 20 मुकाबला  जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम  टीम और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का बुधवार से आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG T20 Series) कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। जबकि इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के पास होगी। चलिए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी तमाम जानकारी...

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

जब भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबला होता हैं तो जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 24 बार आमने-सामने आए हैं। 13 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। और 11 बार इंग्लैंड जीता है।

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण:

कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। बुधवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। टॉस का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। जबकि हॉटस्टार पर यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

22 जनवरी- पहला टी-20 (ईडन गार्डंस)
25 जनवरी- दूसरा टी-20 (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
28 जनवरी- तीसरा टी-20 (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
31 जनवरी- चौथा टी-20 (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
02 फरवरी- पांचवां टी-20 (वानखेड़े स्टेडियम)

दोनों टीम इस प्रकार:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.