मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार, टी-20 सीरीज में करेंगे ये बड़ा कारनामा

IND vs ENG 1st T20: कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हर किसी की निगाहें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर टिकी हुई होगी। शमी चोट के कारण करीब क्रिकेट से 14 महीने दूर रहे थे। लेकिन अब फिर...
11:39 PM Jan 21, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG 1st T20: कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हर किसी की निगाहें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर टिकी हुई होगी। शमी चोट के कारण करीब क्रिकेट से 14 महीने दूर रहे थे। लेकिन अब फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया का यह स्टार गेंदबाज़ टी-20 में दो साल बाद (IND vs ENG 1st T20) वापसी करने जा रहा हैं। मोहम्मद शमी ने साल 2023 के वनडे विश्व कप के बाद से लेकर अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार:

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से एक बार फिर शमी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। वो पहले मैच में दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन से कोलकाता में जमकर अभ्यास भी किया हैं। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 के टी20 वर्ल्डकप में खेला था। अब करीब दो साल के बाद एक बार फिर शमी टी-20 मैच खेलते नज़र आएंगे।

टी-20 सीरीज में करेंगे ये बड़ा कारनामा:

मोहम्मद शमी के निशाने पर इस सीरीज में कई बड़े रिकार्ड्स होंगे। शमी ने भारत के लिए खेलते हुए 23 टी20 इंटरनेशनल 24 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 विकेट के मामले में अभी शमी कई खिलाड़ियों से पीछे हैं, लेकिन उनके पास इस सीरीज में कई धुरंधर गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। आवेश खान के 25 टी-20 मैचों में 27 विकेट हैं। जबकि इरफान पठान ने भी 24 टी20 मैच में 28 विकेट लिए थे। इन दोनों को शमी इस सीरीज में पछाड़ सकते हैं।

टीम सीरीज में भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Avesh KhanBCCIHarbhajan SinghIndia Vs EnglandIndia vs England T20 seriesIndian Cricket TeamIrfan PathanMohammed ShamiMohammed Shami comebackMohammed Shami in T20I

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article