IND vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 मैच के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, देखें...
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने तीसरे और निर्णायक मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट (IND vs ENG) के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इस मैच में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जबकि टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
राजकोट में होने वाले मुकाबले को लेकर इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान एक दिन पहले ही कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर राजकोट में होने वाले मैच में बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे। चेन्नई में इंग्लैंड की जो प्लेइंग इलेवन थी, उसी को एक बार फिर राजकोट में भी मौका दिया जाएगा। इंग्लैंड की टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का नाकाम प्रदर्शन
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बल्लेबाज़ों को शामिल किया हैं। लेकिन पहले दो मैचों में बड़े नाम कुछ खास नहीं कर पाए। अब तीसरे टी-20 में बटलर को अपनी ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट और फिलिप साल्ट से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। जबकि मिडिल ऑर्डर अब तक हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला भी खामोश नज़र आ रहा हैं।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और भारत के बीच हमेशा ही शानदार मुकाबला देखने को मिलता हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 26 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें भारत को 15 बार जीत मिली है। जबकि 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। ऐसे में इंग्लैंड अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को भी सुधारने का प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव