IND vs ENG 3rd T20: कप्तान की फॉर्म बनी चिंता, क्या राजकोट में गरजेगा सूर्यकुमार का बल्ला..?
IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट (IND vs ENG 3rd T20) के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की नज़र जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की रहेगी। जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी का आखिरी मौका होगा। टीम इंडिया ने दो मैच अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई हैं।
कप्तान की फॉर्म बनी चिंता
भारतीय टी-20 टीम की कमान अब सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा चुकी हैं। लेकिन उनकी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले काफी मैचों से सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश नज़र आ रहा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई हैं। राजकोट में होने वाले इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव फार्म में लौटना चाहेंगे। अगर उनका बल्ला चल निकला तो फिर इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत बढ़ जाएगी। इंग्लैंड के पास इस समय टीम में आर्चर और वुड जैसे तेज़ गेंदबाज़ शामिल है।
राजकोट की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल
बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाज़ी करनी बेहद आसान नज़र आती है। ऐसे में राजकोट की पिच पर सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म के वापसी का प्रयास करेंगे। पिछली 17 पारियों में उन्होंने 26.81 की औसत से 429 रन बनाए। पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म के चलते उनका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं शामिल किया गया। कप्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन भी अपनी फॉर्म के लिए जूझते नज़र आ रहे हैं।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव