IND vs ENG: दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 की शुरुआत में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (IND vs ENG) में होने वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड की...
ind vs eng  दूसरे टी 20 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी  ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 की शुरुआत में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (IND vs ENG) में होने वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। भारत के स्टार बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 मैच से पहले चोटिल हो गए हैं।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट

बता दें चन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आ रही हैं। न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान अपने टखने को मोड़ बैठे जिसके बाद वो वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस में आगे हिस्सा नहीं लिया।

अभिषेक शर्मा का खेलना संदिग्ध

बता दें कुछ रिपोर्ट में अभिषेक शर्मा की चोट के बाद दूसरे टी-20 में खेलने को लेकर संदेह जताया जा रहा हैं। अगर ऐसा होता हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका होगा। क्योंकि वो इस समय जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। यदि अभिषेक शर्मा बाहर रहते हैं तो तिलक वर्मा को ओपनिंग में भेजने का फैसला लिया जा सकता है।

कोलकाता में बल्ले से मचाया था धमाल

कोलकाता में टीम इंडिया के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य था। पहले विकेट के लिए ओपनिंग जोड़ी ने 4 ओवर में 40 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए छक्कों की बारिश कर दी। इस पारी में उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.