टीम इंडिया को घर में हराना बहुत मुश्किल, 6 साल से नहीं हारी एक भी टी-20 सीरीज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में बुधवार से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इस बार टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना घरेलू सीरीज (IND vs ENG) में खेलती नज़र आएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी...
टीम इंडिया को घर में हराना बहुत मुश्किल  6 साल से नहीं हारी एक भी टी 20 सीरीज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में बुधवार से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इस बार टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना घरेलू सीरीज (IND vs ENG) में खेलती नज़र आएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखना बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अपने सभी बड़े नामों को टीम में शामिल किया है।

इंडिया को घर में हराना बहुत मुश्किल:

भारत को घर में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम रहता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कई सालों से काफी बेहतरीन रहा है। अगर पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाए तो पता चलता है कि टी-20 सीरीज में भारत को घर में हराना बेहद मुश्किल रहता है। टीम इंडिया का इस दौरान रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। बता दें साल 2019 से भारतीय टीम घर में कोई टी-20 नहीं हारी है।

6 साल से नहीं हारी एक भी टी-20 सीरीज:

टीम इंडिया का पिछले छह साल से टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है। साल 2016 से लेकर अब तक भारत ने अपनी सरजमीं पर कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवई है। इस दौरान टीम इंडिया ने भारत में कुल 16 टी-20 सीरीज खेली है, इसमें से 14 में उसे जीत मिली है, जबकि दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज हारी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ बराबरी का मुकाबला:

भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टी-20 सीरीज खेली गई तो मुकाबला बराबरी का नज़र आता है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 11 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने छह में बाजी मारी हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों में जीत मिली हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि एक बार फिर जोरदार टी-20 सीरीज देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.