इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा, योगेन्द्र ने खेली तूफानी पारी
IND vs ENG: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा के बीच भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने बड़ा धमाका करते हुए मंगलवार को इतिहास रच दिया। दिव्यांग क्रिकेट में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs ENG) पर टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 118 रन पर ही सिमट गई।
योगेन्द्र ने खेली तूफानी पारी
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए योगेन्द्र ने तूफानी पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 197 रन बनाए। इस पारी में भारत के लिए योगेन्द्र ने 40 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा माजिद ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
राधिका प्रसाद की घातक गेंदबाज़ी:
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का भी जनर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए इस पारी में हैमंड ने 35 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज़ खास कमल नहीं दिखा पाया। जबकि भारत की तरफ से राधिका प्रसाद ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
टूर्नामेंट में भारत की छठी जीत:
बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का लगातार अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला हैं। इस टूर्नामेंट में भारत को सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने ग्रुप मैच में भारतीय टीम को हराया था। लेकिन फाइनल में टीम इंडिया ने हिसाब चुकता कर खिताब अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव