टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में शुरू हो गया है। टीम इंडिया के कप्तान ने इस मैच (IND vs ENG 1st T20) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। इससे पहले पिच रिपोर्ट में बल्लेबाज़ों के लिए खेलना बड़ा आसान बताया गया है। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रह सकता है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई। फिलहाल पिच को देखते हुए उनको प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।
तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया:
कोलकाता की इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई होने के संकेत पिच रिपोर्ट में मिल चुके हैं। इसको देखते हुए इस पिच पर टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स को शामिल किया है। इसमें उपकप्तान अक्षर पटेल के अलावा रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। जबकि मोहम्मद शमी को फिलहाल अगले मैच के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।
ओस फेक्टर के चलते चुनी गेंदबाज़ी:
ईडन गार्डन्स का मैदान वैसे बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। इस मैच में ओस फेक्टर जबरदस्त तरीके से मैच को प्रभावित करेगा। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि ''पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है, लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण मैच प्रभावित होगा।''
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव