IND vs IRE T20 WC: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में किया जीत से आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
IND vs IRE T20 WC: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम की पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ंत (IND vs IRE T20 WC) हुई। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए खुशखबरी भी सामने आई। आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में पुरानी लय में नज़र आए। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...
गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:
इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। आयरलैंड के बल्लेबाज़ पहले ही ओवर से संघर्ष करते नज़र आए। भारतीय गेंदबाज़ों के आगे आयरलैंड की टीम सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए इस मैच में हार्दिक पंड्या ने तीन सफलता हासिल की। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि सिराज और पटेल को एक-एक विकेट मिला। आयरलैंड की टीम सिर्फ 16 ओवर ही खेल पाई। आयरलैंड के लिए इस मैच में ऑलराउंडर गैरेथ डेलनी ने सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली। उनके सात बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
रोहित शर्मा ने दिखाया दम:
इस मैच में टीम इंडिया के सामने सिर्फ 97 रनों का टारगेट था। टीम इंडिया के लिए रोहित और विराट कोहली बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने उतरे। हालांकि कोहली सिर्फ एक रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर रोहित शर्मा तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। इस मैच में रोहित शर्मा ने उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा सड़क हादसे से उभरकर टीम में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
आयरलैंड के खिलाफ आठवीं जीत:
टी-20 क्रिकेट में कई बड़ी टीमों को पटखनी देने वाली आयरलैंड की टीम भारत के सामने कभी नहीं जीत पाई। टी-20 विश्वकप में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इससे पहले भारत और आयरलैंड के बीच सात मैच खेले गए थे। इसमें सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। टी-20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था, इसमें भी भारत ने जीत दर्ज करते हुए आठवीं बार आयरलैंड को मात दी।
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन