IND vs NZ 1st Test Day 3: रचिन रवींद्र ने ठोका शतक, न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त
IND vs NZ 1st Test Day 3: टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में ख़राब बल्लेबाज़ी की। फिलहाल सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत (IND vs NZ 1st Test Day 3) की पकड़ से काफी दूर चला गया है। अब टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के पास टेस्ट को ड्रॉ करवाने का ही रास्ता बचा है। उसमें भी बारिश का साथ मिलना जरुरी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कीवी टीम ने पहले पारी में 300 रनों के करीब अपनी बढ़त बना ली। ऐसे में भारत के लिए अब इस टेस्ट मैच में वापसी किसी करिश्मा से कम नहीं होगी।
रचिन रवींद्र ने ठोका शतक:
कीवी बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से बेहद ख़ास नाता रहा है। उनके परिवार के लोग आज भी बेंगलुरु में रहते हैं। ऐसे में बेंगलुरु टेस्ट रचिन के लिए काफी ख़ास रहा है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। रचिन रवींद्र ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 124 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए शतक पूरा किया।
न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त:
टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी। उम्मीद थी कि भारतीय टीम अब वापसी करेगी। लेकिन इसके बाद रवींद्र और साउथी ने मिलकर गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं। इस समय न्यूजीलैंड के पास 299 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम इस मैच में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
शतक से चूके कॉनवे:
इस मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। इस पारी में न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे 91 रन , विल यंग 33 और कप्तान टॉम लाथम 15 रन बनाकर आउट हुए। न्यूज़ीलैंड की तरफ इस मुकाबले में कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 105 गेंदों पर 91 रन बनाए। वो अपने शतक से केवल 9 रन दूर रह गए। हालांकि कॉन्वेय जो काम नहीं नहीं कर पाए वो रवींद्र ने कर दिया।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया