न्यूज़ीलैंड को लगा फिर झटका, तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

IND vs NZ Kane Williamson: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में मुंबई में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां के तरफ सीरीज जीत के साथ कीवी टीम का हौसला...
न्यूज़ीलैंड को लगा फिर झटका  तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

IND vs NZ Kane Williamson: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में मुंबई में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां के तरफ सीरीज जीत के साथ कीवी टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (IND vs NZ Kane Williamson) लगातार दो टेस्ट मैचों में हार से आलोचना झेल रही है। अब कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर है। टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।

न्यूज़ीलैंड को लगा फिर झटका:

बता दें इस सीरीज से पहले केन विलियमसन पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच तक फिट होने की उम्मीद के चलते टीम में शामिल किया। लेकिन वो इस सीरीज में एक मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि न्यूज़ीलैंड को अब इसका ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल:

बता दें न्यूज़ीलैंड को अब भारत दौरे से ज्यादा इस खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जरुरत पड़ने वाली है। लेकिन फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक विलियम्सन का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड का पहला टेस्ट 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च के ओवल में शुरू होगा। इसको लेकर जल्द ही कीवी टीम का एलान होने वाला है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विलियम्सन इलाज के लिए अगले दो-तीन दिन में वतन वापस लौट सकते हैं। केन विलियमसन को श्रीलंका दौरे के दौरान ग्रोइन में दिक्कत का सामना करना पड़ा था, जिससे वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया

Tags :

.