IND vs NZ: कीवी गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (IND vs NZ) में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान का यह फैसला उनके बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ गया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के आगे टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। यह टीम इंडिया का भारतीय सरजमीं पर सबसे कम स्कोर हो गया।
रोहित शर्मा ने का गलत फैसला पड़ा भारी!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। उनका ये फैसला भारतीय बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ गया। क्योंकि पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश के चलते पिच को कवर किया गया था। इसका कीवी गेंदबाज़ों ने जमकर फायदा उठाया। कीवी गेंदबाज़ों के कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को सिर्फ रनों पर ढेर कर दिया।
पांच बल्लेबाज़ नहीं खोल पाए खाता:
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए बेंगलुरु टेस्ट बुरे सपने की तरह रहा है। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने कीवी गेंदबाज़ों के आगे काफी ख़राब बल्लेबाज़ी की। भारतीय पारी में विराट कोहली सहित पांच बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसमें कोहली के अलावा सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन का नाम शामिल रहा।
मेट हेनरी ने लिए पांच विकेट:
भारतीय टीम के खिलाफ न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने कीवी गेंदबाज़ों ने जमकर कहर बरपाया। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में मेट हेनरी ने पांच और विलियम ओरौर्के चार विकेट लेते हुए भारतीय टीम को 46 रनों पर ढेर कर दिया। टीम साउथी भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। स्पिनर को गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया इस पारी में 32 ओवर भी पूरा नहीं खेल पाई।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया