मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs NZ Test: सरफराज-पंत के शो के बाद बिखरी टीम इंडिया, न्यूज़ीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs NZ Test) पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर...
06:10 PM Oct 19, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs NZ Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs NZ Test) पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। लेकिन दूसरी पारी में सरफराज-पंत की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि इस दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया बिखर गई। न्यूज़ीलैंड को इस टेस्ट मैच में जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला है।

सरफराज-पंत का दमदार प्रदर्शन:

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ऋषभ पंत की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाल लिया था। लेकिन इनके आउट होने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो देखने को मिला। केएल राहुल, जडेजा और अश्विन से टीम को उम्मीद थी, लेकिन तीनों ही रन बनाने में नाकाम रहे।

न्यूज़ीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य:

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 402 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। हालांकि पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 356 रनों की विशाल बढ़त थी। जिसके चलते टीम इंडिया के दूसरी पारी में 462 रन बनाने के बावजूद न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला है।

खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा मैच:

बता दें टीम इंडिया के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई। उस समय 21 ओवर का खेल बाकी थी। लेकिन पहले ही ओवर की चार गेंद डालने के बाद मैच को खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा। जिसके बाद रोहित शर्मा और अंपायर्स के बीच काफी ढेर बातचीत भी हुई। लेकिन फिर कुछ ही देर में तेज़ बारिश शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
ind vs nzindia vs new zealandIndia vs New Zealand 1st testIndia vs New Zealand 1st test bengaluruIndia vs New Zealand 1st test matchIndia vs New Zealand bengaluru testlowest score defended by India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article