इंडिया-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में टूटा ये बड़ा रिकॉर्ड, स्पिनर्स को मिले अब तक 71 विकेट
IND vs NZ Test Records: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया (IND vs NZ Test Records) को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इसके परिणाम का टेस्ट सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इस टेस्ट सीरीज में एक 55 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
टेस्ट सीरीज में टूटा ये बड़ा रिकॉर्ड:
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस सीरीज में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। दोनों ही टीमों की तरफ से स्पिनर्स ही विकेट ले रहे हैं। इसका नतीजा ये रहा है कि अब एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है, जिसमें अब तक 71 विकेट इस सीरीज में स्पिनर्स ने हासिल किए हैं। इससे पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इतने विकेट स्पिनर्स ने कभी नहीं लिए हैं। बता दें साल 1969 में ही इन दोनों टीमों के बीच हुई टेस्ट सीरीज में 69 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे।
मुंबई टेस्ट में भी स्पिनर्स का दबदबा:
बता दें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक दो दिनों में कुल 29 विकेट का पतन हो चुका है। इसमें से स्पिनर्स के खाते में 24 विकेट गए हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ को सिर्फ दो सफलता मिली है। वहीं अब तक इस टेस्ट सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं।
तीन मैचों की सीरीज में स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट:
1. भारत vs न्यूजीलैंड - 71 विकेट (साल 2024)
2. भारत vs न्यूजीलैंड - 69 विकेट (साल 1969)
3. भारत vs ऑस्ट्रेलिया - 66 विकेट (साल 1956)
4. भारत vs न्यूजीलैंड - 65 विकेट (साल 1976)
5. भारत vs श्रीलंका - 64 विकेट (साल 1993)
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज