SA vs IND 2nd ODI: दूसरे मैच में बारिश की संभावना..? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

SA vs IND 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार यानी आज एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। मैच से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट ने...
sa vs ind 2nd odi  दूसरे मैच में बारिश की संभावना    जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

SA vs IND 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार यानी आज एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। मैच से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट ने फैंस को झटका दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे गकेबेहरा (IND vs SA 2nd T20) के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

मौसम का हाल...

बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं। देर शाम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मैच के दौरान बारिश की बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक बताई जा रही है। हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक मैच बारिश के चलते रद्द नहीं होगा, लेकिन मैच में कुछ देर बारिश की दखल देखने को मिल सकती है।

पिच रिपोर्ट:

बता दें यह मुकाबला गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होने वाला है। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद उपलब्ध है। यहां अब तक चार टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से अफ्रीका ने तीन में जीत दर्ज की। यहां हुए अंतिम मैच में भारत को अफ्रीका ने पांच विकेट से मात दी थी। इस पिच पर चार मैचों में कुल 26 विकेटों का पतन हुआ हैं। इसमें से 20 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों की झोली में गए हैं। टॉस जीतने वाला कप्तान इस मैदान पर मैच जीतता हैं। ऐसा पिछले चार टी-20 मैचों में देखने को मिला हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

दोनों टीमों के बीच जब भी टी-20 मैच खेला जाता हैं तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहता है। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और अफ्रीका के बीच कुल 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि 11 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली हैं।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

Tags :

.