IND W vs AUS W: टीम इंडिया के लिए ''करो या मरो' का मुकाबला, छह बार की चैंपियन से होगी टक्कर
IND W vs AUS W: महिला टी-20 विश्वकप में आज टीम इंडिया के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के विश्वकप में आगे के सफर का फैसला भी हो जाएगा। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच (IND W vs AUS W) करो या मरो का रहेगा। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लेकिन टीम इंडिया को कम आंकना छह बार की चैंपियन को भारी पड़ेगा।
छह बार की चैंपियन से होगी टक्कर:
महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा हमेशा से ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विश्वकप में से छह बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है। इस विश्वकप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है। अब आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का भारत से सामना होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से यह मैच इतना खास नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के लिए निर्णायक मुकाबला माना जा रहा है।
वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटेगा..?
टीम इंडिया के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत बेहद जरुरी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए इतना आसान भी नहीं रहने वाला है। सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल जगह पक्की कर सकती है। अन्यथा भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है।
न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा सारा खेल:
महिला टी20 विश्व कप में शनिवार न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत दर्ज की। न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। न्यूज़ीलैंड की इस जीत से भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सारा गणित बिगड़ गया। कीवी टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया