भारतीय टीम ने मेजबान देश का नाम अपनी जर्सी पर छापने से किया इनकार!, जानें पूरा मामला...
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। भारतीय टीम ने जब पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली तभी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान भारतीय टीम को भेजने से साफ़ मना कर दिया था। उसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल (Champions Trophy 2025) के तहत टूर्नामेंट करवाने का फैसला लिया था। अब बीसीसीआई ने एक पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया हैं।
पीसीबी को दिखाए सख्त तेवर:
बता दें आईसीसी के टूर्नामेंट में जिस देश के पास मेजबानी होती हैं उसका नाम सभी देशों की जर्सी में लिखा होता हैं। अब कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा हैं कि टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं छपेगा। अगर ऐसा होता हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये एक और बड़ा झटका होगा। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान जाने से मना करके पीसीबी को तगड़ा झटका दिया था। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए।
पीसीबी ने लगाई आईसीसी से गुहार:
बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। उसके बाद से आईसीसी का ये टूर्नामेंट विवादों में छाया हुआ हैं। इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नहीं शामिल होने की खबर से पाकिस्तान को झटका लगा था। अब एक रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जर्सी इस टूर्नामेंट में बिना मेजबान देश के नाम के खेलने उतरेगी। पीसीबी के अधिकारी इस मामले में आईसीसी से गुहार भी लगा रहे हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव