कमेंटेटर ईशा गुहा ने बुमराह पर की विवादित टिप्पणी, फिर मांगी माफ़ी
Isa Guha racist comment: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट के दौरान महिला कमेंटेटर ईशा गुहा (Isa Guha racist comment) ने जसप्रीत बुमराह पर एक बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि उनके इस बयान पर विवाद होता देख, महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने माफ़ी मांग ली।
ईशा गुहा ने बुमराह पर की विवादित टिप्पणी:
बता दें इस टेस्ट मैच के दौरान जब बुमराह शानदार लय में गेंदबाज़ी कर रहे थे, तभी महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने एक विवादित शब्द का प्रयोग बुमराह के लिए किया। ईशा ने बुमराह की जमकर तारीफ़ करते हुए एक ऐसे शब्द का प्रयोग कर लिया, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर कमेंट करते हुए उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' कह दिया। इस शब्द का मतलब नरवानर होता है। इस कमेंट को नस्लीय टिप्पणी के रूप में देखा गया।
कमेंटेटर ने फिर मांगी माफ़ी:
बता दें कमेंटेटर ईशा गुहा के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता देख उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी मांगी। ईशा गुहा ने लिखा कि ''कल कमेंटरी में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है। मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं।''
बुमराह ने झटके छह विकेट:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान में पहली पारी में छह विकेट हासिल किए। वो इस सीरीज में अब तक कुल 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी