कोच गौतम गंभीर पूरी टीम पर गुस्सा!, अब सिडनी में कमाल दिखाएंगे खिलाड़ी

India vs Australia Test: टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके बाद से टीम इंडिया के खेमे से कई तरह की खबरें सामने आ रही है। इसमें रोहित शर्मा के कप्तानी (India vs...
कोच गौतम गंभीर पूरी टीम पर गुस्सा   अब सिडनी में कमाल दिखाएंगे खिलाड़ी

India vs Australia Test: टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके बाद से टीम इंडिया के खेमे से कई तरह की खबरें सामने आ रही है। इसमें रोहित शर्मा के कप्तानी (India vs Australia Test) से इस्तीफे से लेकर कोच गंभीर से जुड़ी कई रिपोर्ट्स शामिल है। बता दें हाल ही में मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मजबूत स्थिति के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच भी इस मैच के बाद खिलाड़ियों से नाराज़ हो गए।

कोच गौतम गंभीर पूरी टीम पर गुस्सा!

न्यूज़ीलैंड से मिली हार को फैंस अभी भूले भी नहीं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अब टीम इंडिया हार की दहलीज पर खड़ी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद अब कोच गौतम गंभीर काफी गुस्से में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद उन्होंने कई खिलाड़ियों को फटकार लगाई है।

रोहित शर्मा की जा सकती है कप्तानी:

बता दें टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट मैच हार चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवालियां निशान लगा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा अपने करियर को लेकर बड़ा निर्णय कर सकते हैं। जबकि माना जा रहा हैं कि रोहित शर्मा की जगह बुमराह टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.