IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...
IND vs ENG: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर चल रही है। भारत को अब अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। भारत (IND vs ENG) को अगले कुछ महीनों तक लगातार क्रिकेट खेलना है। बीसीसीआई लगातार आगामी सीरीज के शेड्यूल जारी कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर बीसीसीआई ने एक और बड़ी सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं अगले साल होने वाले इंग्लैंड और भारत टेस्ट श्रखंला के बारे में....
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:
बीसीसीआई ने अगले साल होने वाली इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले टेस्ट से होगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस टेस्ट सीरीज का काफी इंतज़ार रहेगा। क्योंकि इंग्लैंड की तेज़ पिच पर देखना होगा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अगस्त में लंदन में खेला जाएगा।
बदले के प्रयास में रहेगी इंग्लैंड की टीम:
भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल की शुरुआत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में खेली गई थी। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड 4-1 हराया था। अब इंग्लैंड इस हार का बदला अपनी सरजमीं पर चुकाना चाहेगी। बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। एक बार फिर भारत फाइनल की प्रमुख दावेदार टीम मानी जा रही हैं।
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट - 20 से 24 जून, 2025 (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट - 2 से 6 जुलाई, 2025 (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट -10 से 14 जुलाई, 2025 (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट - 23 से 27 जुलाई, 2025 (ओल्ड ट्रैफर्ड)
पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 (ओवल)
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...