Champion Trophy: भारत की शानदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान को 241 रनों पर किया ढेर
Champion Trophy Live: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान (Champion Trophy Live) की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक को शामिल किया हैं।
सऊद शकील ने खेली 62 रनों की पारी
इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही है। पाकिस्तान की इस पारी में सर्वाधिक स्कोर सऊद शकील ने बनाया। सऊद शकील ने 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने रिज़वान के साथ मिलकर पाक टीम की वापसी करवाई थी। लेकिन उसके बाद अचानक तीन विकेट एक साथ गिरने से वापस टीम बैकफुट पर आ गई। शकील के अलावा कप्तान रिज़वान ने 46 रनों की पारी खेली। आखिर ओवर में खुशदिल शाह ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को 250 रनों तक पहुंचा दिया।
कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ इस मैच में कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हालांकि टीम के कुछ बल्लेबाज़ों ने अच्छी पारी खेली कर स्कोर 250 रनों के पास पहुंचा दिया। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। इसके कुछ ही देर में उन्होंने एक विकेट और लिया। वो इस मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। हार्दिक पंड्या ने भी दो सफलता हासिल की। पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने