भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ़
INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम को एक बार फिर वनडे में करारी हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों (INDW vs AUSW) की वनडे सीरीज का बुधवार को समापन हुआ। इस सीरीज में टीम इंडिया को तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही कंगारू टीम ने इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया।
भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार:
बता दें पहले दो वनडे मैचों में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया था। लेकिन ख़राब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के कई कैच छोड़ दिए। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को ख़राब शुरुआत के बाद भी संभलने का मौका मिल गया। इसके साथ ही पर्थ में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
एनाबेल सदरलैंड ने ठोका शतक:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 78 रनों पर चार विकेट हो गया था। तब सदरलैंड ने गार्डनर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। उसके बाद एनाबेल सदरलैंड ने ताहिला मैक्ग्राथ के साथ मिलकर भी फिर से शतकीय साझेदारी निभाई।
स्मृति मंधाना का शतक गया बेकार:
टीम इंडिया की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने इस मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 105 रनों तूफानी पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलिशा गार्डनर ने पांच विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी