INDW Vs RSAW: भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका को टेस्ट में हराया, 10 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

INDW Vs RSAW: साउथ अफ्रीका को दो दिन पहले भारत के खिलाफ बारबाडोस में खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से अफ्रीका (INDW Vs RSAW) के खेलप्रेमियों को तगड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर...
indw vs rsaw  भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका को टेस्ट में हराया  10 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

INDW Vs RSAW: साउथ अफ्रीका को दो दिन पहले भारत के खिलाफ बारबाडोस में खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से अफ्रीका (INDW Vs RSAW) के खेलप्रेमियों को तगड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर अफ़्रीकी फैंस के लिए लिए निराशाजनक खबर सामने आ रही है। जी हां, चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अफ्रीका महिला टीम को भारत के खिलाफ इकलौते टेस्‍ट मैच करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने चेन्‍नई टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

शेफाली वर्मा का तूफानी दोहरा शतक:

इस मैच में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने पहली पारी में रिकॉर्ड 603 रन बनाए थे। इससे पहले किसी भी महिलाओं के टेस्ट मैच में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना। इस पारी में भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। शेफाली के अलावा इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 149 रनों की बड़ी पारी खेली। इनकी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने अफ्रीका के सामने छह विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 603 रनों का स्कोर बनाया।

स्‍नेहा राणा ने गेंद से मचाया तहलका:

बता दें शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की बल्लेबाज़ी से अफ़्रीकी गेंदबाज़ सहम गए थे। लेकिन जब उनकी बल्लेबाज़ी की बारी आई तो भारतीय स्पिनर स्‍नेहा राणा ने गेंद से तहलका मचा दिया। साउथ अफ्रीका महिला टीम पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई। भारत के लिए इस पारी में स्‍नेहा राणा ने आठ विकेट चटकाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। अफ्रीका के लिए मैरिजेन कप्प ने सबसे ज्‍यादा 74 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 337 रनों से पिछड़ना पड़ा।

वनडे सीरीज में भी किया क्लीन स्वीप:

भारतीय महिला टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। इस टेस्ट मैच में जीत से पहले भारत ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। ऐसे में अफ्रीका को भारत दौरे पर पहले वनडे सीरीज और अब टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 5 जुलाई को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Tags :

.