INDW vs WIW 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 आज, जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारी...

INDW vs WIW 1st T20: भारतीय महिला टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वडने सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उसे भूलकर टीम इंडिया (INDW vs WIW 1st T20) एक नई...
indw vs wiw 1st t20  भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी 20 आज  जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारी

INDW vs WIW 1st T20: भारतीय महिला टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वडने सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उसे भूलकर टीम इंडिया (INDW vs WIW 1st T20) एक नई सीरीज का आगाज करने जा रही है। रविवार यानी आज से भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर लाइव प्रसारण कहां देखें?

बता दें दोनों ही टीमों के बीच जब भी टी-20 मुकाबला होता है तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच यह मैच रविवार शाम 7:00 बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण Sports18 1 चैनल पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का JioCinema ऐप पर आनंद उठाया जा सकता है।

स्टेफनी टेलर चोट के कारण सीरीज से बाहर:

बता दें वेस्टइंडीज की महिला टीम ने हाल ही में महिला टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। विंडीज टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था। भारत के खिलाफ होने वाले इस टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज अपनी अनुभवी खिलाड़ी स्टेफनी टेलर के बिना मैदान पर उतरेगी। स्टेफनी टेलर चोट के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रही है। हेली मैथ्यूज अपनी टीम को मजबूती दे सकती है। उनके अलावा भी वेस्टइंडीज की टीम में कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, एस सजीवन, रेणुका सिंह, राधा यादव, तितास साधू, साइमा ठाकोर

वेस्टइंडीज: हीली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शैमीन कैंपबेले (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरेक, शबिका गजनबी, शमिलिया कॉनेल, जैदा जेम्स

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.