INDW vs WIW: भारत ने जीता दूसरा वनडे मैच, वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया
INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में भी हरा दिया। मंगलवार को खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच (INDW vs WIW) में वेस्टइंडीज को 115 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 358 रनों विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 243 रन पर ऑल आउट हो गई।
वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया:
वेस्टइंडीज के लिए भारत दौरा कुछ ठीक नहीं रहा है। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज के दोनों मैचों में वेस्टइंडीज को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज को 115 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में भी हार गई। इस मैच में भारत के 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46वें ओवर में 243 रन पर सिमट गई।
हरलीन देओल ने जड़ा तूफानी शतक:
इस मैच में टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज़ हरलीन देओल ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। वनडे क्रिकेट में ये हरलीन का पहला शतक हो गया। इस मैच में वेस्टइंडीज गेंदबाज़ों के खिलाफ हरलीन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 103 गेंदों में 16 चौके की मदद से 105 रन बनाए। उनके शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हेली मैथ्यूज का शतक गया बेकार:
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने इस दौरे पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वेस्टइंडीज के लिए दूसरे वनडे में कप्तान हेली मैथ्यूज ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। उन्होंने 109 गेंदों में 106 रन बनाए। लेकिन दूसरे तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच 115 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी