IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स का मेंटर बन सकता है टीम इंडिया का ये पूर्व धाकड़ गेंदबाज़
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में फिलहाल काफी समय बाकी है। लेकिन तमाम फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों (IPL 2025) में कुछ बदलाव करती नज़र आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर के बाद अब लखनऊ सुपरजायंट्स अपने नए मेंटर की तलाश में हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ गेंदबाज़ ज़हीर खान से संपर्क कर रही हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ज़हीर खान आईपीएल में एक नई भूमिका में नज़र आएंगे।
गेंदबाजी कोच की भूमिका भी करेंगे अदा:
ज़हीर खान भारत के सबसे शानदार तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार रहे हैं। उनके लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़ने से टीम को काफी फायदा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि वो मेंटर की भूमिका के साथ गेंदबाज़ी कोच का रोल भी निभा सकते हैं। बता दें आईपीएल में गंभीर ने पिछले ही सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की जगह केकेआर के लिए मेंटर की भूमिका निभाई थी। लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल के टीम इंडिया से जुड़ने के बाद इस जिम्मेदारी को ज़हीर खान को सौंपी जा सकती है।
मुंबई इंडियंस को लगेगा बड़ा झटका:
क्रिकेट से संन्यास के बाद ज़हीर खान लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में काफी समय तक मुंबई इंडियंस के लिए अलग-अलग भूमिका अदा की है। लेकिन अब आईपीएल के नए सीजन में ज़हीर नए अंदाज़ में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं। ज़हीर ने इसके अलावा 100 आईपीएल मैच भी खेले हैं। ज़हीर ने साल 2007 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। उसके बाद से वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे।
ये भी पढ़ें: कोहली की बड़ी फैन न्यूजीलैंड की ये महिला खिलाड़ी, फोटो खिंचवाने की खाई कसम!