विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। अब ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला विजय...
विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने ठोका शतक  टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। अब ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला विजय हज़ारे ट्रॉफी में जमकर गरजा है। किशन ने रविवार को खेले गए मैच में अपनी टीम झारखंड के लिए शानदार शतक जड़ दिया है। अब उनको चैम्पियंस ट्रॉफी में वापसी के लिए बड़ा इंतजार रहेगा। यह टूर्नामेंट अगले साल होने जा रहा है।

ईशान किशन ने ठोका शतक:

विजय हज़ारे ट्रॉफी में ईशान किशन का बल्ला जबरदस्त रंग दिखा रहा है। रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। इस पारी में ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 78 गेंदों पर ही 134 रन बनाए। इस दौरान किशन ने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके शतक से झारखंड की टीम इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

टीम इंडिया में वापसी का इंतजार:

पिछले एक साल से ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाज़ी भी की। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी भी उनका इंतजार जारी है। हालांकि अब ईशान किशन को चैम्पियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को चैम्पियंस ट्रॉफी में वापसी का मौका मिलता है या नहीं..?

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

Tags :

.