रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। तिरुवनंतपुरम में उत्तर प्रदेश बनाम केरल मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन यूपी की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। पहले...
रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना ने रचा इतिहास  ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। तिरुवनंतपुरम में उत्तर प्रदेश बनाम केरल मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन यूपी की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक केरल ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 के स्कोर पर ढेर हो गई। केरल (Ranji Trophy) के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने पांच विकेट चटकाए।

केरल के नाम रहा पहला दिन:

बता दें रणजी ट्रॉफी का के इस मैच में यूपी के सामने केरल की टीम हैं। पहले दिन केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी हैं। इसके बाद केरल के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। उत्तर प्रदेश की पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई। इसमें केरल के लिए ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने पांच विकेट चटकाए। इसके जवाब में केरल ने पहली पारी में दो विकेट पर 82 रनों का स्कोर बना लिया है। फिलहाल केरल की टीम यूपी से 80 रन पीछे हैं।

जलज सक्सेना ने रचा इतिहास:

इस मैच में केरल के खिलाड़ी जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया। यूपी के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ जलज के नाम 400 विकेट दर्ज हो गए हैं। जबकि उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए अब तक छह हज़ार रनों का आंकड़ा पार किया हैं। रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल लेने जलज पहले क्रिकेटर बन गए हैं। यूपी के खिलाफ इस पारी में चौथा विकेट लेने के साथ ही जलज ने ये कारनामा अपने नाम कर लिया।

श्रेयस अय्यर ने जमाया शतक:

बता दें आईपीएल में केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। इसके बाद अब अय्यर का बल्ला रणजी के पहले मैच में खूब गरजा। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए ओडिसा के खिलाफ दमदार शतक जमाया। श्रेयस अय्यर के लगातार दूसरे से मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई हैं। फिलहाल अय्यर 164 गेंदों पर 152 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ संभालेंगे अपना चार्ज

Tags :

.