जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने
Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन अपने गेंदबाज़ों के दम पर वापसी की। एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई थी। उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी men bada स्कोर बनाने से रोक दिया। इस पारी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार सफलता हासिल की।
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने दूसरी पारी में अपनी घातक गेंदबाज़ी से भारतीय टीम की वापसी करवाई। इस मैच की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। इस मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम करने वाले बुमराह के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 200 विकेट हो गए हैं। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
44वां टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह:
बता दें टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने कई मैचों में टीम इंडिया को अपने दम पर जीत दिलाई हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच उनके करियर का 44वां टेस्ट मैच हैं। इस दौरान उन्होंने 20 की औसत से कुल 200 विकेट चटकाए हैं। बता दें मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकटों के आंकड़ें को पूरा किया।
ट्रैविस हेड को दोनों पारियों में बनाया शिकार:
इस मैच में टीम इंडिया ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाया। इस मैच में बुमराह ने खतरनाक बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया। इस तरह टीम इंडिया ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर मैच में वापसी भी की।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी