मेलबर्न के मैदान पर आग उगलती हैं बुमराह की गेंद, जानें कैसा है उनका रिकॉर्ड...
Jasprit Bumrah MCG Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया की जीतने की संभावना तीन मैचों के बाद भी बनी हुई है तो इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी को जाता है। पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के पसीनें छुड़वा दिए थे। जबकि इसके बाद एडिलेड टेस्ट और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी देखने को मिल रही थी। अब टीम इंडिया के पेसर बुमराह (Jasprit Bumrah MCG Records) मेलबर्न के मैदान पर अपनी आग उगलती गेंदों से कंगारू टीम के बल्लेबाज़ों के होश उड़ा देगा।
इस मैदान पर आग उगलती हैं बुमराह की गेंद:
जसप्रीत बुमराह इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। चोट से पूरी तरह उभरकर बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 18 विकेट चटकाए हैं। उनका मेलबर्न के मैदान पर भी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहे हैं। यहां उन्होंने दो मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 16 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। एक मैच में उनको प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था।
200 विकेट से छह कदम दूर:
बता दें जसप्रीत बुमराह मेलबर्न टेस्ट मैच में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के नाम 43 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.52 की औसत से 194 विकेट दर्ज हैं। वो 200 टेस्ट विकेट के आंकड़े से सिर्फ छह विकेट दूर हैं। ऐसे में अगर इस मैच में वो छह विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड निशाने पर होगा...
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड बुमराह के निशाने पर होगा। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी कपिल देव के नाम दर्ज हैं। लेकिन अब बुमराह उनके इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। कपिल देव ने 50 मैच खेलकर 200 विकेट लिए थे। लेकिन बुमराह ने सिर्फ 43 मैचों में 194 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी