जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने

AFG vs ENG: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान (AFG vs ENG) की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले...
जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड  ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने

AFG vs ENG: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान (AFG vs ENG) की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की पारी शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 10 ओवर के भीतर ही अफगानिस्तान 3 बड़े विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह ने जल्दी आउट हो गए। इस मैच में इंग्लैंड के लिए शुरूआती दोनों विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए।

जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर

इस मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही हैं। जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर से कहर बरपाया और अफगानिस्तान के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर दिया। आर्चर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई हैं। इसके साथ ही जोफ्रा आर्चर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में आर्चर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।

आर्चर ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड

जोफ्रा आर्चर ने ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 30वें वनडे मैच में 50 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। इसके साथ ही आर्चर ने इंग्लैंड तरफ से वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया। इससे पहले एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 31 वनडे मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे।

इंग्लैंड के लिए अहम ये मुकाबला

इस मैच में इंग्लैंड की प्लेंइग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में चोट के कारण ब्रैंडन कार्स नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया गया है। अपना पहला मैच हारने वाले इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को दोनों मैचों में जीत चाहिए।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.