मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कोलकाता मिली हार से सहमी इंग्लैंड की टीम, कप्तान बटलर ने दिया बड़ा बयान

Jos Buttler Statement: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद कहा कि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों को खेलना चुनौती बनी रहेगी और उनके बल्लेबाजों को पांच...
08:26 PM Jan 23, 2025 IST | Akbar Mansuri

Jos Buttler Statement: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद कहा कि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों को खेलना चुनौती बनी रहेगी और उनके बल्लेबाजों को पांच मैच की सीरीज में वापसी करने के लिए इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा। इंग्लैंड (Jos Buttler Statement) की टीम बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन तिकड़ी के सामने 132 रन आउट हो गई। भारत ने केवल 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाई।

स्पिनरों से चुनौती: बटलर ने स्वीकारा

जोस बटलर ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में हम हमेशा आक्रामक खेल खेलने का प्रयास करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि 2015 के बाद से हमारा सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेलने का यही तरीका रहा है और हम वास्तव में कभी इससे पीछे नहीं हटे हैं।’

टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम ने बुधवार को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया ने बनाई 1-0 से बढ़त:

कोलकाता में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड को हार से बड़ा झटका लगा हैं। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Arshdeep Singh BrarcricketEnglandHardik Himanshu PandyaINDIAindia vs england 2025Joseph Charles ButtlerSuryakumar Ashok Yadav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article