ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, जोश हेज़लवुड हुए टेस्‍ट सीरीज से बाहर

Josh Hazlewood Injury: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण काफी समय का खेल ख़राब हो गया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच के चौथे दिन फॉलोऑन का खतरा भी टाल दिया। फिलहाल...
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका  जोश हेज़लवुड हुए टेस्‍ट सीरीज से बाहर

Josh Hazlewood Injury: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण काफी समय का खेल ख़राब हो गया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच के चौथे दिन फॉलोऑन का खतरा भी टाल दिया। फिलहाल इस टेस्ट मैच को देखते हुए इसके ड्रॉ होने के चांस ज्यादा लग रहे हैं। अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ होगा तो फिर दोनों टीमें एक बार फिर 1-1 की बराबरी पर रह जाएगी। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर (Josh Hazlewood Injury) सामने आ रही है।

ऑस्‍ट्रेलियाई को लगा तगड़ा झटका:

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में बनी हुई है। लेकिन मेजबान टीम का सारा खेल बारिश ने बिगाड़ दिया। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच के ड्रॉ रहने की स्थिति में अगर टीम इंडिया ने एक भी मैच जीत लिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना फिर टूट जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया खेमे को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं। वो गाबा में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में अब गेंदबाज़ी करते दिखाई नहीं देंगे।

जोश हेज़लवुड हुए टेस्‍ट सीरीज से बाहर:

बता दें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी हेज़लवुड चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। अब तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी तो की लेकिन एक बार फिर चोट के कारण अब वो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। चौथे दिन मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए हैं। ऐसे में अब उनको मैदान पर वापसी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड जल्द ही उनके विकल्प का एलान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.