कगिसो रबाडा बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट...
Kagiso Rabada Records: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में अफ़्रीकी गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े। अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada Records) की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने इस टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
कगिसो रबाडा ने इस मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया। पहली पारी में बांग्लादेश के शुरूआती विकेट रबाडा ने ही चटकाए। कगिसो रबाडा ने इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट में गेंदबाज़ों के लिहाज से सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम ये रिकॉर्ड रहा है।
डेल स्टेन भी रह गए काफी पीछे:
कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में एक खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ उनके आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर हो चुके हैं। रबाडा ने 11,817 गेंदों पर टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए। कगिसो रबाडा से पहले सबसे तेज 300 विकेट वकार यूनिस के नाम था। वकार यूनिस ने 12,602 गेंदों पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। जबकि इस सूची में डेल स्टेन का नाम तीसरे स्थान पर शामिल है। डेल स्टेन 12,605 गेंदों में 300 विकेट हासिल किए थे।
सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची:
1. कगिसो रबाडा - 11,817 गेंद
2. वकार यूनिस- 12602 गेंद
3. डेल स्टेन- 12605 गेंद
4. एलेन डोनाल्ड- 13672 गेंद
5. मैलकम मार्शल- 13728 गेंद
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी