साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, केशव महाराज चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर

Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। अफ्रीका की टीम के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका...
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका  केशव महाराज चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर

Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। अफ्रीका की टीम के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज में पहले ही पिछड़ी हुई थी। ऐसे में अब उनके स्पिनर केशव महाराज का बाहर होना भी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर:

बता दें केशव महाराज का नाम पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11 में शामिल था। लेकिन मैच से पहले वार्मअप के दौरान केशव महाराज को चोट लग गई। जिसके कारण वो पहले वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए। अब उनके स्केन और टेस्ट के बाद अफ़्रीकी टीम ने उनको अगले दो मैचों के लिए भी टीम से बाहर रखा है। पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अफ़्रीकी टीम के लिए यह तगड़ा झटका माना जा रहा है।

इस खिलाड़ी को किया शामिल:

बता दें केशव महाराज काफी अनुभवी खिलाड़ी है। जो पिछले काफी समय से अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं। अब उनके चोटिल होने के बाद अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बजोर्न फॉर्टुइन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया हैं। वो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए उपस्थित रहेंगे।

टेस्ट सीरीज खेलेंगे महाराज:

बता दें अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने केशव महाराज के चोट पर अपडेट दिया हैं। उन्होंने बताया कि ''चोट के कारण केशव महाराज अगले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर बजोर्न फॉर्टुइन को रिप्लेसमेंट के तौर जोड़ा गया है। वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में केशव महाराज टीम का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.